कहां शादी के बाद पतियों को लगाना होता है अजीब रेस ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
वैसे तो दुनिया में अलग-अलग रीति रिवाज और परंपराएं हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां शादी के बाद पतियों को एक अजीब रेस लगानी होती है। इतना ही नहीं यहां शादी के बंधन में बंधने वाली पत्नियां अपने पति की इम्तिहान लेती है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिनलैंड में हर साल संकाजेरवी में वर्ल्ड वाइफ केयरिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाता है। इस प्रतियोगिता की खासियत है कि पति या प्रेमी को अपनी पत्नी या प्रेमिका को अपनी कमर पर उठाकर दौड़ना होता है। मजेदार बात तो ये है कि पतियों को रेस जीतने के लिए कई बाधाओं को करना पड़ता है। इसमें सूखे और पानी के रास्ते से भी गुजरना पड़ता है।
इस चैंपियनशिप में पति अपनी बीवी को कमर पर उठाकर जी जान लगाकर दौड़ते हैं। इस दौरान गिरने का डर हमेशा बना रहता है, बावजूद इसके पत्नी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से बिल्कुल नहीं डरती है। करीब 250 मीटर के बने इस ट्रैक पर जीतने के लिए पति को पानी और सूखे से होकर जाना पड़ता है। पानी और सूखे के बाद भी अनेक बाधाएं हैं। रेस पूरी करने पर पति और पत्नियों को जोड़े में विजेता घोषित किया जाता है।
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कम से कम उम्र 17 साल रखी गई है। लेकिन बूढ़े व्यक्ति भी पूरे दमखम के साथ इस रेस में हिस्सा लेते हैं। इस रेस के लिए जापान, अमेरिका और रशिया से लोगा आते हैं।