इस बुजुर्ग ने आखिर कैसे बचाई 24 लाख बच्चों की जान ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
आज हम आपको एक ऐसे शख्स से मिलाने जा रहे हैं, जो बीते 60 सालों से अब तक करीब 24 लाख बच्चों की जान बचा चुके हैं।
जी हां, हम बात कर रहे हैं, ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले जेम्स हैरिसन की, जिनकी तुलना भगवान से की जाती है। जेम्स बीते 60 सालों से ब्लड डोनेट कर रहे हैं और अब तक 24 लाख बच्चों की जान बचा चुके हैं। उनके हाथ को ‘गोल्डन आर्म’ कहा जाता है। डॉक्टर के मुताबिक, 81 साल के बुजुर्ग के खून में एक खास विशेषता है, जो आम लोग में खून में नहीं है।
उनके खून में एक खास तरह की यूनिक एंटीबॉडी मौजूद है। इसे एंटी-डी कहा जाता है। ये एंटी बॉडी गर्भ में पल रहे तमाम बच्चों को ब्रेन डैमेज या दूसरी घातक बीमारी से लड़ने की ताकत देता है। डॉक्टर्स बताते हैं कि बीते 60 सालों में जेम्स के ब्लड डोनेशन की वजह से लाखों बच्चों की जान बच सकी, क्योंकि अगर उनका ब्लड नहीं होता तो ये बच्चे गर्भ में ही मर जाते।
इस बुजुर्ग शख्स ने इन सालों में 1200 बार ब्लड डोनेट किया है। लेकिन अब डॉक्टर्स ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया है। जेम्स खून न दे सकने की विवशता पर अब भावुक हो जाते हैं। उनकी वजह से ही 1964 से अब तक करीब 24 लाख बच्चों की जान बचाई जा चुकी है।