आखिर कहां टॉयलेट सीट में सर्व होता है खाना ? आखिर टॉयलेट सीट में खाना सर्व होने की वजह जाने ..

लालकिला पोस्ट डेस्क
टॉयलेट शब्द सुनते ही मन अजीब सा हो जाता है। लेकिन सोचिए अगर शौचालय की सीट में ही खाना पड़े तो क्या हो। घबराएं नहीं…। इंडोनेशिया में ऐसे टॉयलेट थीम कैफे है, जो अपने ग्राहकों को खाने का सामान टॉयलेट सीट में ही सर्व करते हैं और कैफे में टॉयलेट के बर्तन में ही खाने को दिया जाता है।
यहां टॉयलेट सीट में सूप परोसा जाता है। मजेदार बात तो ये है कि कस्टमर्स भी बड़े चाव से इसका स्वाद लेते हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि आखिर कैसे इंडोनेशिया का परंपरागत ‘बाक्सो’ सूप टॉयलेट में परोसा जाता है। इंडोनेशिया के जावा आईलैंड पर सेमारंग शहर के ऐसेजाम्बन कैफे में लोग इस सूप का लुत्फ उठाने जरूर आते हैं।
इस टॉयलेट कैफे की सबसे खास बात ये है कि यहां स्वच्छता का खास ख्याल रखा जाता है। वैसे तो टॉयलेट कैफे ताईवान और रशिया में भी हैं, लेकिन इंडोनेशिया का टॉयलेट कैफे इस मायने में अलग है, क्योंकि इस कैफे का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के लिए जागरुक करना और टॉयलेट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना है।
दक्षिण कोरिया में भी टॉयलेट थीम कैफे है, लेकिन यहां खाना टॉयलेट सीट में नहीं परोसा जाता है। यहां टॉयलेट सीट का इस्तेमाल लोगों को बैठाने के लिए किया जाता है। यहां कॉफी भी टॉयलेट थीम में ही दी जाती है। इसके बाद भी लोग काफी शौक से यहां आते हैं। ग्राहकों को अजीब न लगे इसलिए कैफे में सफाई का बहुत ख्याल रखा जाता है। दक्षिण कोरिया के इस टॉयलेट कैफे में टॉयलेट आकार की ये डिश यहां आने वाले लोग काफी पसंद करते हैं।