अगर आपको गले की इन 7 में से कोई 1 समस्या है, तो सावधान हो जाएं ।

लालकिला पोस्ट डेस्क
वैसे तो किसी भी तरह के कैंसर को काफी गंभीर माना जाता है। इसी कड़ी में गले का कैंसर भी शरीर के लिए बेहद नुकसानदायक होता है। डॉक्टरों की मानें तो गले का कैंसर होने पर एबनॉर्मल सेल्स की संख्या बढ़ने लगती हैं। जो किसी गठान का रूप ले लेती हैं। इससे गले के कैंसर की आशंका बढ़ जाती है। ये बीमारी आमतौर पर महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को ज्यादा होता है। लेकिन अगर गले के कैंसर के संकेतों को सही समय पर पहचान लिया जाए, तो इस प्राब्लम को कंट्रोल किया जा सकता है।
अब जानते हैं कि आखिर गले का कैंसर होता क्यों हैं। तो आपको बता दें कि ज्यादा स्मोकिंग करने, ज्यादा तंबाकू खाने, ज्यादा शराब पीने या विटामिन A की कमी से गले के कैंसर की आशंका बढ़ जाती है। एक्सपर्ट्स की मानें तो किसी भी तरीके के नशे से दूर रहकर गले के कैंसर से बचा जा सकता है। अब जानते हैं गले के कैंसर होने के 7 संकेतों के बारे में-
नंबर एक- अगर आपकी आवाज बदली सी दिख रही हो, या फिर आपकी आवाज मेंभारीपन आ गया हो, तो ये खतरनाक संकेत है।
नंबर दो- अगर आपको खाना निगलने में परेशानी हो रही हो, तो ये भी गले का कैंसर होने के संकेत हैं।
नंबर तीन- गले का कैंसर होने पर व्यक्ति का वजन तेजी से घटने लगता है। अगर ऐसा हो तो ये अच्छी निशानी नहीं है।
नंबर चार – अगर आपके गले में लंबे वक्त तक गले में खराश रहता है, तो फिर आपको डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है।
नंबर पांच- कफ के साथ खून निकलना भी गले के कैंसर का संकेत हो सकता है।
नंबर छह- अगर आपके गर्दन में सूजन रहता है और गर्दन में लगातार दर्द बना रहता है, तो ये भी खतरनाक संकेत हो सकता है।
और नंबर सात- अगर गर्दन के आसपास यानी कान में भी दर्द रहता है, तो आपको बिना देरी किए डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।