शरीर के इन हिस्सों में होने वाले दर्द को भूलकर भी इग्नोर न करें !

लालकिला पोस्ट डेस्क
कैंसर आजकल बहुत ही कॉमन बीमारी होती जा रही है और इसके लक्षण भी अलग-अलग होते हैं। नैशनल हेल्थ सर्विस, इंग्लैंड के मुताबिक, हर तीन में से एक को जीवनकाल में किसी ना किसी तरह का कैंसर हो रहा है। कैंसर भी करीब 200 तरह के होते हैं, जिसमें से हर टाइप के कैंसर के अलग-अलग लक्षण होते हैं। हालांकि 4 ऐसे कैंसर हैं जिनके लक्षण कुछ-कुछ एक ही तरह के हैं। इन 4 तरह के कैंसरों में एब्डोमिनल एरिया में दर्द भी एक सामान्य लक्षण है।
नंबर एक- बोवेल कैंसर
इस कैंसर के लक्षण को बहुत आसानी से पहचाना नहीं जा सकता है। हालांकि 90 फीसदी से ज्यादा मरीजों को एब्डोमिनल पेन महसूस होता है, या बेचैनी या सूजन या फिर bowel में किसी भी तरह का बदलाव, या बिना पाइल्स के खून आना। इन लक्षणों के दिखने का मतलब ये नहीं है कि आपको bowel cancer ही होगा। लेकिन NHS की सलाह है कि अगर ये लक्षण लगातार 4 हफ्तों से ज्यादा रहते हैं, तो फिर आपको डॉक्टर से जांच जरूर है।
नंबर दो- पेट का कैंसर
पेट का कैंसर वैसे तो बहुत कॉमन नहीं है, लेकिन ब्रिटेन में करीब हर साल 7000 लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं। इसके शुरुआती लक्षणों में पेट दर्द, खाने के बाद ब्लोटिंग, पेट में सूजन, डकार, पाचन की समस्या, हार्टबर्न हैं। एडवांस स्टोमक कैंसर के लक्षण मल में खून आना, भूख खत्म हो जाना, अचानक से वजन घटना आदि हैं।
नंबर तीन- अग्नाशय का कैंसर
अग्नाश्य कैंसर के शुरुआती स्टेज में लक्षण ज्यादा साफ नहीं होते हैं, जिससे इसकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है। इसका पहला लक्षण अक्सर बैक पेन या पेट में दर्द होना, अचानक से वजन घटना, पीलिया होना आदि है। इसके दूसरे संभावित लक्षणों में वॉमिटिंग, डायरिया, कब्ज, बुखार, कांपना, ज्यादा भूख या प्यास लगना, पाचन में समस्या, खून के थक्के बनना है।
और नंबर चार- ओवरियन कैंसर
महिलाओं में ओवरियन कैंसर के लक्षणों को अक्सर बोवेल सिंड्रोम या पीरियड्स से जोड़कर देखा जाता है। ओवरियन कैंसर का सबसे सामान्य लक्षण है पेट या पेल्विस में बेचैनी महसूस होना, सूजन का बने रहना, जल्दी भूख खत्म हो जाना और सामान्य से ज्यादा बार पेशाब करना। इसके दूसरे लक्षणों में लगातार भोजन ना पचना, उल्टियां, हर समय थकान महसूस करना और बिना किसी खास वजह के वजन कम हो जाना।