करोना मरीजों की संख्या 1834 पहुंची ,41 लोगों की मौत ,आज पीएम करेंगे सभी सीएम से बात

लालकिला पोस्ट डेस्क
करोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अबतक 41 लोगों की मौत हो गई है जबकि 1834 लोग इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। माना जा रहा है कि निजामुद्दीन में आयोजित तब्लीगी जमात का जलसा देश में कोरोना के संक्रमण का बड़ा स्त्रोत बन चुका है। ऐसे विकट हालातों में आज देश के प्रधानमंत्री मोदी सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। उधर, महाराष्ट्र में कुल मामलों की संख्या 335 हो गई है, जबकि कर्नाटक में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 110 हो गए हैं। इस विपदा से लड़ने के लिए अजीम प्रेमजी की अगुवाई वाली विप्रो ने 1125 करोड़ की मदद का एलान किया है.
असम के मंत्री हेमंत बिस्वा सर्मा ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात में शामिल होकर लौटे और तीन लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं, जो गोलपारा में रहते हैं। प्रदेश में अब कुल 16 मामले हो गए हैं।मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद इंदौर में संक्रमितों की कुल संख्या 75 हो गई है। जबकि प्रदेश में कुल मामले 98 हो गए हैं।
तेलंगानाके मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि कोरोनोवायरस पॉजिटिव के 30 नए मामले सामने आए हैं और तीन मौतें हुई हैं। राज्य में मरने वालों की संख्या 9 हो गई है, सभी मृतक दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे। इसके साथ ही कोरोना पीड़ितों का इलाज कर रहे चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ और पुलिस कर्मचारियों को पूरे महीने के वेतन के साथ अतिरिक्त परिलाभ देने का भी निर्णय लिया गया है। गुजरात में आठ और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल 82 मामले हो गए हैं, इनमें से 6 ठीक हुए हैं और 6 की मौत हो गई है।
दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि प्रदेश सरकार और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त अभियान चलाकर दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात में शामिल हुए 275 विदेशी नागरिकों (इंडोनेशिया से 172, किर्गिस्तान से 36 और बांग्लादेश से 21) की पहचान कर ली है।
पंजाब में आपदा प्रबंधन विशेष मुख्य सचिव केबीएस सिद्धू ने जानकारी दी है कि अमृतसर के जीसीएमएच अस्पताल में भर्ती स्वर्ण मंदिर के पूर्व हजूरी ज्ञानी निर्मल सिंह को दमा की समस्या के चलते वेंटिलेटर सपोर्ट दिया जा रहा है। बता दें कि ज्ञानी निर्मल सिंह की कोरोना परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आई गई है।
देर रात मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने 8 विदेशी और 5 भारतीय जमातियों को पकड़ा है, जिनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। विदेशी जमातियों में ईरान के 3, अफगानिस्तान के 4 और यूके का 1 जमाती शामिल है।