करोना वयरस का दंश : पीएम मोदी ने किया ‘रविवार को जनता कर्फ्यू’ की अपील

लालकिला पोस्ट डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जनता को आह्वान किया। पीएम का यह आह्वान करोना वायरस को लेकर था। मोदी ने जनता सेअपील की कि रविवार को देश की जनता कर्फ्यू लगाए और अपने घर से न निकलें .सड़कों पर भी न चले। मोदी ने कहा कि प्रथम और द्वितीय विश्वयुद्ध में भी इतने देश प्रभावित नहीं हुए थे जितना की कोरोना वायरस से हुए हैं।उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण पूरा विश्व संकट से गुजर रहा है और प्रत्येक भारतीय को सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह मानना गलत है कि भारत पर कोरोना वायरस का असर नहीं पड़ेगा। ऐसी महामारी में ‘हम स्वस्थ, जगत स्वस्थ’ मंत्र काम आ सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में एक भाव उभरा है कि सबकुछ ठीक है, यह मानसिकता ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि आप सड़कों पर घूमते रहेंगे, बाजारों में जाते रहेंगे, और स्थिति से बचे रहेंगे, यह सोच ठीक नहीं है। मुझे आपके कुछ हफ्ते, कुछ समय चाहिए।

मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोई मुक्कमल उपाय नहीं मिला है न ही कोई टीका विकसित हुआ है। उन्होंने कहा कि 60 से उपर की आयु वाले लोग घरों से बाहर नहीं निकलें और बहुत जरूरी होने पर ही घरों से निकलें। मोदी ने कहा, मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे नियमित जांच के लिए अस्पताल जाने से बचे ताकि स्वास्थ्यकर्मियों पर दबाव कम हो।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के असर और प्रभाव रोकने के लिए सामाजिक दूरी बहुत ही महत्वपूर्ण है।
उन्होंने रविवार, 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ़्यू का आह्वान किया। उनके मुताबिक जनता कर्फ़्यू का मतलब जनता द्वारा जनता के लिए खुद पर रोक लगाना है। लोग अपने घरों में ही रहें। न सड़क पर निकलें और न सोसायटी या मोहल्ले में जमा हों।मोदी के अनुसार 22 मार्च को हमारा यह प्रयास, हमारा आत्म संयम, देश हित में कर्तव्य पालन के संकल्प का एक मजबूत प्रतीक होगा।उन्होंने कहा कि इसी के साथ 22 मार्च की शाम पांच बजे, हमें डॉक्टरों, चिकित्सा के पेशों में लगे लोग, साफ-सफाई में लगे कर्मचारियों को उनकी सेवा के लिए धन्यवाद देना चाहिए। इसके लिए उन्होंने लोगों से अपने घरों के दरवाज़े, बॉलकनी या खिड़की में खड़े होकर ताली, घंटी या थाली बजाने की बात कही। उन्होंने आश्वस्त किया कि देश में खाने-पीने के सामान की किल्लत नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा, मैं देशवासियों को इस बात के लिए भी आश्वस्त करता हूं कि देश में दूध, खाने-पीने का सामान, दवाइयां,जीवन के लिए ज़रूरी ऐसी आवश्यक चीज़ों की कमी ना हो इसके लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने कोरोना के अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर का भी उल्लेख किया और कहा कि इससे देश-दुनिया की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते अर्थव्यवस्था के समक्ष उपजी चुनौतियों को देखते हुए सरकार ने कोरोना वायरस आर्थिक प्रक्रिया कार्यबल गठित करने का फैसला किया है।उन्होंने इस समय को मध्य वर्ग, निम्न मध्यवर्ग और गरीबों के लिए मुश्किल भरा बताया और उच्च आय वर्ग और अमीरों से अपील की कि इस दौरान अपने यहां काम करने वाले अगर काम पर न आ सकें तो उनका वेतन न काटें। क्योंकि उन्हें भी अपना परिवार चलाना और बचाना है।