दुनिया के इन सबसे महंगे और आलीशान घर को देखकर हैरान रह जाएंगे !

लालकिला पोस्ट डेस्क
हर किसी का सपना होता है कि उसका एक खूबसूरत सा घर हो। दुनिया में कई ऐसे आलीशान घर हैं जिनको देखकर शायद आपको रश्क हो जाए। इन घरों में एक अलग ही दुनिया बसती है। तो आइए जानते हैं दुनिया के इन सबसे आलीशान घरों के बारे में।
नंबर एक- बकिंघम पैलेस
ब्रिटेन की महारानी के निवास की 2012 में नेशनवाइड बिल्डिंग सोसायटी ने 1.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 10 022 करोड़ रुपए कीमत लगाई थी।
नंबर दो- एंटीलिया
एंटीलिया के बारे में तो आपने सुना ही होगा। इसकी कीमत करीब 6681 करोड़ रुपए है। करीब 4 लाख स्क्वेयर फुट में फैली 27 मंजिले इस इमारत में अंडग्राउंड पार्किंग फ्लोर्स भी हैं। इसके मालिक मुकेश अंबानी हैं।
नंबर तीन- फोर फेयरफील्ड पॉन्ड
न्यूयॉर्क के सागापोनैक में ये बने इस भव्य घर की कीमत करीब 248.5 मिलियन डॉलर यानि 1649 करोड़ रुपए है। 63 एकड़ में बने करीब 29 बेडरूम वाले इस घर का का खुद का पावर प्लांट है। इसके मालिक इरा रेनर्ट हैं।
नंबर चार- 18-19 केन्सिंगटन पैलेस गार्डेन्स
लंदन में प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन के घर के पास स्थित ये घर भारत के अमीर उद्योगपतियों में शुमार किए जाने वाले लक्ष्मी मित्तल का है। इस घर में 12 बेडरूम, टर्किश बाथ्स, इंडोर पूल और 20 कारों के पार्किंग करने की जगह है।
नंबर पांच- एलिसन एस्टेट
कैलिफोर्निया के वुडसाइड में स्थित ये घर करीब 23 एकड़ में फैली हुई है। 10 इमारतों वाले वाले इस घर के मालिक लैरी एलिसन हैं।
नंबर छह- हार्स्ट कैसल
कैलिफोर्निया के सैन सिमेन में स्थित इस घर की कीमत करीब 191 मिलियन डॉलर यानि करीब 1275 करोड़ रुपए है। इस घर में जॉन केनेडी, विंस्टन चर्चिल जैसी हस्तियों की मेजबानी हो चुकी है। अब इसे एक हेरिटेज और टूरिस्ट साइट बना दिया गया है।
नंबर सात- सेवन द पिनेकल
सेवन द पिनेकल मोंटाना में स्थित इस घर की कीमत 155 मिलियन डॉलर यानि करीब 1030 करोड़ रुपए है। इसके मालिक रियल स्टेट डिवलपर और टिंबर कारोबारी टिम ब्लिक्सेथ हैं।
नंबर आठ- केन्सिंग्टन पैलेस गार्डेन्स
लंदन स्थित इस घर के मालिक रूसी अरबपति रोमन एब्रामोविच हैं। इस घर की कीमत 140 मिलियन डॉलर यानि करीब 931 करोड़ रुपए है।
नंबर नौ- 7 अपर फिलिमोर गार्डेन्स
लंदन स्थित इस घर की मालकिन ओलेना पिंचुक है, जो यूक्रेन के दूसरे राष्ट्रपति लेओनिड कुचमा की बेटी हैं। इस घर की कीमत लगभग 128 मिलियन डॉलर यानि करीब 851 करोड़ रुपए है।