स्मोकिंग नहीं करने वालों को भी हो सकता है लंग कैंसर !

लालकिला पोस्ट डेस्क
आमतौर लंग कैंसर के लिए स्मोकिंग को जिम्मेदार माना जाता है। लेकिन उन लोगों में भी लंग कैंसर होने का खतरा रहता है, जो स्मोकिंग नहीं करते हैं। इसके पीछे कई अलग-अलग कारण होते हैं। मगर सावधानियां बरती जाएं तो इस कैंसर से बचा जा सकता है।
तो आइए जानते हैं लंग कैंसर होने की 5 बड़ी वजह के बारे में-
नंबर एक- क्रॉनिक ब्रॉन्काइटिस
जिन लोगों को क्रॉनिक ब्रॉन्काइटिस की समस्या होती है, उनको भी लंग कैंसर होने का खतरा रहता है।
नंबर दो- लंग फाइब्रोसिस
जिन लोगों को लंग फाइब्रोसिस की समस्या होती है, उनमें भी लंग कैंसर की संभावना बढ़ जाती है।
नंबर तीन- कारखानों और फैक्ट्रियों में काम करने से
वैसे कारखाने जिसमें कोयला, आर्सेनिक या न्यूज पेपर प्रिंटिंग का काम किया जाता है, वहां के कर्मचारियों को लंग कैंसर होने का खतरा बना रहता है।
नंबर चार- एस्बेस्टोस फाइबर
इस फाइबर का इस्तेमाल आमतौर पर घरों या दुकानों की छतों पर किया जाता है। इसमें खास तरह के केमिकल्स होते हैं, जो सांस के जरिए फेफड़ों तक पहुंचकर लंग कैंसर की समस्या पैदा करते हैं।
और नंबर पांच- जेनेटिक
अगर किसी के घर में पहले से ये बीमारी होती है, यानी किसी के माता-पिता को लंग कैंसर की समस्या होती है, तो ये जेनेटिक कारणों से बच्चों को भी हो सकता है।