चुनावी राजनीति में एक और नए दल आजाद समाज पार्टी का अवतार

लालकिला पोस्ट डेस्क
एक और राजनीतिक दल का अवतार हो गया। यूपी के चुनाव में इस नए दल की पैतरेबाजी देखने को मिलेगी। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद ने इस नए दल की घोषणा आजाद समाजपार्टी के नाम से अवतरित यह पार्टी बसपा की राजनीति को ध्वस्त करेगी ऐसा राजनीतिक समीक्षकों का मानना है। यूपी में 2022 में विधान सभा चुनाव प्रस्तावित है।
खबर के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 70 स्थित बसई गांव में चंद्रशेखर आजाद ने संविधान की शपथ लेकर आज़ाद समाज पार्टी (एएसपी) के गठन की घोषणा की। पार्टी का झंडा नीले रंग का होगा। इस नई पार्टी के ऐलान के समय बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 28 पूर्व विधायक और 6 पूर्व सांसद भी पहुंचे थे।