इस एक फूल से दूर हो जाएंगी कब्ज और दमा जैसी गंभीर बीमारियां ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
कचनार का पेड़ आसानी से कहीं भी देखने को मिल जाता है। आयुर्वेद में इसके कई फायदे बताए गए हैं। अगर इसके फूल और छाल को खास तरीके से यूज किया जाए तो इससे कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स को कंट्रोल किया जा सकता है। आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉ. अबरार मुल्तानी बता रहे हैं कचनार के फूल और छाल से होने फायदों के बारे में।
नंबर एक- मुंह के अंदर की समस्या दूर करें
कचनार की छाल को पानी में उबालकर कुल्ला करें। ऐसा रोज करने से दांतों का दर्द, मसूड़ों से खून निकलना, सूजन या पायरिया जैसी समस्या दूर होती है।
नंबर दो- मुंह में छाले दूर करे
कचनार की छाल का काढ़ा बना लें। अब इसमें थोड़ा-सा कत्था मिलाकर छालों पर लगाएं। इससे मुंह के छालों की प्रॉब्लम दूर होगी।
नंबर तीन- पाइल्स की प्रॉब्लम दूर करे
एक गिलास छाछ में एक चम्मच कचनार की छाल का पाउडर मिलाकर पिएं। ऐसा रोज दिन में 3 बार करने से पाइल्स की समस्या नियंत्रित होती है।
नंबर चार- ब्रेस्ट की गांठ दूर करे
कचनार की छाल के पाउडर को सौंठ और चावल के पानी के साथ मिलाकर पीने से ब्रेस्ट की गांठ दूर होती है।
नंबर पांच- दमा की प्रॉब्लम दूर करे
2 चम्मच कचनार की छाल को एक चम्मच शहद के साथ मिलाकर पिएं। इससे खांसी और दमा की प्रॉब्लम कंट्रोल होगी।
नंबर छह- थाइरॉयड की प्रॉब्लम दूर करे
कचनार की पत्तियों का चूर्ण आधा चम्मच सुबह-शाम लेने से थाइरॉयड के फंक्शन सुधरते हैं। ऐसे में थाइरॉयड की प्रॉब्लम दूर होती है।
और नंबर सात- कब्ज
कचनार के फूलों का शर्बत बनाकर पीने से कब्ज की प्रॉब्लम दूर होती है।