भारत के इस मंदिर में होने वाले चमत्कार देख हैरान रह जाएंगे ! आखिर माता के इस मंदिर में पानी से दीया जलने का राज़ क्या हैं ? जानें यहां

लालकिला पोस्ट डेस्क
भारत अपने कई सारे चमत्कारों के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। खासतौर से भारतीय मंदिरों के गर्भ में कई सारे रहस्य और चमत्कार छुपे हुए हैं। ऐसा ही एक मंदिर मध्य प्रदेश के शाजापुर में कालीसिंध नदी तट पर बना हुआ है। इस मंदिर में लोग घी और तेल का दीया नहीं जलाते, बल्कि पानी से भगवान के सामने जोत जलाई जाती है।
जी हां, इस मंदिर में दीपक जलाने के लिए किसी घी या तेल की आवश्यकता नहीं होती। माता के इस मंदिर में दीया पानी से जलता है। मंदिर में होने वाले इस चमत्कार को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं। गड़ियाघाट वाली माताजी के नाम से विख्यात ये मंदिर, कालीसिंध नदी के किनारे नलखेड़ा गांव से करीब 15 किलोमीटर दूर गाड़िया गांव के पास स्थित है।
मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाले पुजारी की मानें तो पहले मां के दरबार में हमेशा तेल का दीपक जला करता था। लेकिन आज से लगभग पांच साल पहले उन्हें माता ने स्वप्न में दर्शन देकर पानी से दीपक जलाने के लिए कहा। सुबह उठकर जब उन्होंने पानी से दीपक जलाया तो वो जल गया। तब से आज तक इस मंदिर में कालीसिंध नदी के पानी से ही दीपक जलाया जाता है।
कहा जाता है कि दीपक में कालीसिंध नदी का पानी डालने के बाद वो चिपचिपा तरल बन जाता है, जिससे दीया जलने लगता है। मंदिर में पानी से दीपक जलने की घटना किसी चमत्कार से कम नही हैं। कालीसिंध नदी के किनारे स्थित माता के इस मंदिर में होने वाले चमत्कार को देखकर किसी भी व्यक्ति का सिर सहज ही श्रद्धाभाव से झुक जाएगा।