कोरोना के खिलाफ इस दवा को अमेरिका में मिली मंजूरी । आखिर कौन सी है वो दवा जिससे कोरोना संक्रमित हो रहे ठीक ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
कोरोना वायरस पूरी दुनिया में अगर सबसे ज्यादा तबाही मचाई है…तो वो है अमेरिका…जहां करीब साढ़े 11 लाख लोग संक्रमित हैं…तो वहीं 65 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है…इस वायरस की दवा खोजने के लिए दुनियाभर में रिसर्च जारी है…लेकिन इन सबके बीच एक दवा की खूब चर्चा हो रही है…जिसके परिणाम अमेरिका में चौंकाने वाले आ रहे हैं…
दरअसल हम जिस दवा की चर्चा कर रहे हैं…उसका नाम है रेमडेसिवीर…अमेरिका के एफडीए ने रेमडेसिवीर नाम की इस दवा को…कोरोना के खिलाफ इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है…यानी कोविड-19 के इलाज में अब इसका उपयोग किया जा सकता है…इस दवाई की ओर दुनिया उम्मीदों से देख रही है…असल में इस दवा को इबोला को खत्म करने के लिए बनाया गया था…लेकिन अब ये कोरोना वायरस के मरीजों को ठीक कर रही है…
अमेरिका के वैज्ञानिकों ने कहा है कि इस दवा की सफलता से…कोरोना को हराने के लिए हमें नई उम्मीद मिल गई है…यहां तक कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार डॉ. एंथनी फॉसी ने भी इस दवा की तारीफ की है… रेमडेसिवीर दवा की बदौलत कोरोना मरीज 31 फीसदी ज्यादा तेजी से ठीक हो रहे हैं…फॉसी ने कहा कि ये वाकई में जादुई दवा है…इसकी वजह से मरीजों का जल्दी ठीक होना…मतलब हम इस दवा का उपयोग ज्यादा से ज्यादा कर सकते हैं…डॉ. फॉसी ने ये बात व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के सामने मीडिया से कही है…