आखिर घर में कैद होने के लिए क्यों मजबूर है असली BARBIE DOLL ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
रूस की 26 साल की मॉडल Angelica Kenova को अपनी खूबसूरती की भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। Angelica को उसकी खूबसूरती की वजह से अपने ही घर में कैद रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जी हां, एंजिलिका के पेरेंट्स उसे घर से इसलिए नहीं निकलने देते हैं, क्योंकि वे एक बार्बी डॉल की तरह दिखती हैं। वे इतनी खूबसूरत हैं कि बाहर निकलने पर लोग उन्हें घूरते रह जाते हैं।
हालांकि एंजिलिका खुद को घर में कैद रखने की बात को गलत मानती है। एंजिलिका की मानें तो लोगों को ऐसा जरूर लगता है कि मुझे घर एक तरह से कैद करके रखा जाता है, लेकिन ये कहना गलत होगा। असल में मेरे माता-पिता मेरी कुछ ज्यादा ही चिंता करते हैं। 26 साल की एंजिलिका के कपड़े अब भी उनकी मां ही खरीदती हैं। उनके सभी कपड़े भी बार्बी की तरह ही हैं। यही वजह है कि वे मुझे न तो कहीं भी अकेले जाने देते हैं और न ही मुझे ब्वॉयफ्रेंड बनाने की परमिशन है। मुझे बाहरी दुनिया का ज्यादा एक्सपीरियंस भी नहीं है। एंजिलिका के मुताबिक लोग उनकी बॉडी देखकर कहते हैं कि मैंने प्लास्टिक सर्जरी कराई है, लेकिन ये सच नहीं है। मैंने आज तक एक भी सर्जरी नहीं कराई है