क्या कोरोना वायरस की उल्टी गिनती शुरू हो गई है ? आखिर कोरोना वायरस के खात्मे पर कौन सी बड़ी खबर आई है ? जानिए
लालकिला पोस्ट डेस्क
दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है…अमेरिका, इटली, फ्रांस, स्पेन और भारत समेत दुनिया के करीब 200 देश इसकी चपेट में हैं…ऐसे में सबके मन में एक ही सवाल उठ रहे हैं…कि आखिर इस वायरस का प्रकोप से कब तक मुक्ति मिलेगी…अगर ये सवाल आपके मन में भी उठ रहे हैं…तो आपको बता दें कि कोरोना वायरस के खात्मे का वक्त करीब आ गया है…
दरअसल सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलजी ऐंड डिजाइन यानी SUTD ने…गणितीय मॉडल के जरिए भविष्यवाणी की है कि अलग-अलग देशों में कोविड-19 महामारी कब खत्म होगी…अगर भारत की बात करें…तो स्टडी के मुताबिक भारत में 24 मई तक कोरोना वायरस 97 फीसदी…तो 20 जून तक 99 फीसदी तक खत्म हो जाएगा… इसे पूरी तरह खत्म होने में 31 जुलाई तक का वक्त लगेगा…अगर SUTD की भविष्यवाणी सच साबित हुई…तो ये भारत के लिए बहुत ही बड़ी राहत की खबर होगी…
इसी तरह कोरोना का सबसे ज्यादा कहर झेल रहे अमेरिका में…ये किलर वायरस 14 मई तक 97 फीसदी…26 मई तक 99 फीसदी और 4 सितंबर तक अमेरिका से इस खतरनाक वायरस की पूरी तरह विदाई होने का अनुमान है…अगर पूरी दुनिया से कोरोना की विदाई की बात करें…तो सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलजी ऐंड डिजाइन की स्टडी में बताया गया है…कि कोरोना वायरस 29 मई तक वैश्विक स्तर पर 97 फीसदी प्रतिशत तक खत्म हो जाएगा…वहीं 15 जून तक दुनिया में कोरोना वायरस 99 फीसदी प्रतिशत तक खत्म हो जाएगा और शत प्रतिशत खत्म होने में 26 नवंबर तक का वक्त लगेगा…स्टडी में रिसर्चरों ने संबंधित देशों में महामारी को रोकने के लिए…उठाए गए कदमों का मूल्यांकन करते हुए भविष्यवाणी की है…
