अपने बेटे के चुनाव लड़ने पर क्या बोले शत्रुघ्न सिन्हा ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
2019 लोकसभा चुनाव में संसद पहुंचने में नाकाम रहे…शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार चुनाव में बेटे लव सिन्हा को जिताकर विधानसभा पहुंचाने का जुगाड़ कर लिया है…बिहार चुनाव में इस बार ‘बिहारी बाबू’ यानी शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा की एंट्री हो गई है…कांग्रेस ने लव को बिहार की बांकीपुर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है…अब लव सिन्हा विधानसभा पहुंचने में कामयाब होते हैं या नहीं…ये तो नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा…लेकिन उससे पहले अपने बेटे की पॉलिटिकल एंट्री को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने खुलकर बात की…
दऱअसल एक न्यूज चैनल से बात करते हुए…शत्रुघ्न सिन्हा ने जहां बिहार की नीतीश सरकार पर कई सवाल खड़े किये…तो साथ ही तेज प्रताप, तेजस्वी और चिराग पासवान को भी साधते नजर आए…’बिहार में का बा’ के सवाल पर बोलते हुए…शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि लव, तेजस्वी जैसे युवाओ के आने से…‘बिहार में का बा’ का जवाब है…‘बिहार में जान बा’…’युवा शक्ति बा’…उन्होंने कहा कि बिहार में युवाशक्ति जानदार, शानदार, दमदार बा…पूर्व केंद्रीय मंत्री यहीं नहीं रुके…उन्होंने कहा कि ये लोग आगे चलकर बिहार का नेतृत्व करेंगे…
लव सिन्हा के राजनीति में आने को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि…इस मुद्दे पर उनकी राहुल गांधी से भी बात हुई…उसके बाद फैसला लिया गया…शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस के कमांड पर…और पब्लिक के डिमांड पर लव सिन्हा को राजनीति में लाया गया है…आपको बता दें कि बांकीपुर विधानसभा सीट कायस्थ बहुल इलाका है…लव सिन्हा भी कायस्थ हैं…शायद यही वजह है कि शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटे की लॉन्चिंग यहां से कराई है…
2015 के चुनावों में नितिन नवीन ने कांग्रेस उम्मीदवार को करीब 39 हजार 7 सौ 67 वोटों से हराया था…चूंकि, इस बार इस सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई है…इसलिए कांग्रेस को यहां जीत की संभावना लगती है…लव सिन्हा के अलावा इस सीट से प्लुरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया…और बीजेपी के तीन बार से विधायक नितिन नवीन मैदान में हैं…ऐसे में इस त्रिकोणीय लड़ाई में बाजी किसके हाथ आती है…य़े देखना दिलचस्प होगा…