चीन में क्यों मौत की नींद सुला दिए गए 9 लाख सूअर ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
चीन में आजकल अफ्रीकन स्वाइन फीवर का डर समाया हुआ है। सैकड़ों लोक इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। इस बीमारी के पैर पसारने के बाद चीन में करीब 9 लाख 16 हजार सूअरों को मौत की नींद सुला दिया गया। ये हाल तब है जब ये कहा जा रहा है कि इस बीमारी से इंसान को किसी तरह का नुकसान नहीं हो रहा है।
चीन के कृषि मंत्रालय के मुताबिक ये बीमारी लगातार नए इलाकों और कृषि फार्म तक फैलती जा रही है। अगस्त महीने में सबसे पहले इस बीमारी के बारे में पता चला था, इसके बाद से ये चीन के 24 प्रांतों और क्षेत्रों तक पहुंच चुकी है। उधर लाखों सूअरों के मारे जाने से चीन के पोर्क बाजार को काफी नुकसान पहुंचा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफ्रीकन स्वाइन फीवर से इंसान को कोई नुकसान नहीं होता। लेकिन ये सूअरों के लिए काफी घातक है और इसका कोई टीका या उपचार भी नहीं है।
आमतौर पर चीन के कृषि और ग्रामीण मामलों के मंत्रालय ऐसे आंकड़े कम ही जारी करते हैं, ऐसे में अगर उसने इसका आंकड़ा जारी किया है, तो इससे मामले की गंभीरता को समझा जा सकता है। स्वाइन फीवर के असर से चारा बाजार को भी काफी चोट पहुंची है। चीन के सोयामील फ्यूचर कारोबार में सोमवार को 3 फीसदी की गिरावट देखी गई। गौरतलब है कि चीन दुनिया का सबसे बड़ा पोर्क बाजार है. साल 2017 में चीन में करीब 70 करोड़ सूअर काटे और बेचे गए।