क्या कोरोना से जंग में ‘आर या पार’ वाला महीना साबित होगा MAY ? भारत में कोरोना के खिलाफ जंग में अहम मई महीना अहम क्यों ? जानिए

लालकिला पोस्ट डेस्क
कोरोना वायरस के खिलाफ देश में लगाए गए लॉकडाउन की अवधि 3 मई को खत्म होने वाली है…ऐसे में सबकी नजर इस बात पर है कि लॉकडाउन फिर बढ़ाया जाएगा या नहीं…हालांकि अब तक केंद्र से जो संकेत मिले हैं…उससे साफ है कि देशव्यापी लॉकडाउन को कुछ रियायतों के साथ और बढ़ाया जा सकता है…इन सबके बीच मेडिकल एक्सपर्ट्स ने चेताया है…कि मई का महीना देश के लिए कोरोना के खिलाफ लड़ाई में…आर या पार वाला साबित हो सकता है…ऐसे में फूंक-फूंककर कदम रखना होगा…
एक्सपर्ट्स की मानें तो मई का महीने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में…’मेक ऑर ब्रेक’ का रहने वाला है…हमें ये समझने की जरूरत है कि लॉकडाउन वायरस को खत्म नहीं करेगा…बस उसके फैलाव को धीमा करेगा…एक्सपर्ट्स ने रेड जोन्स में लॉकडाउन को कम से कम दो हफ्ते…या उससे भी ज्यादा वक्त तक बढ़ाने की वकालत की है…इसके अलावा रेल और हवाई यात्रा के साथ-साथ…इंटर-स्टेट बस सर्विस पर भी कम से कम मई महीने तक रोक जारी रहनी चाहिए…साथ ही मॉल्स, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, धार्मिक स्थानों…और दूसरे सार्वजनिक जगहों को अभी…और एक महीने तक बंद ही रखा जाना चाहिए…
एक्सपर्ट्स का कहना है कि एक भी गलती वायरस को…बहुत ज्यादा फैला सकती है…और अब तक किए गए अच्छे कामों पर पानी फेर सकती है…कुछ एक्सपर्ट्स तो कम से कम 4 हफ्तों तक लॉकडाउन जारी रखने के पक्ष में हैं…उनका कहना है कि जब नए केस लगातार बढ़ रहे हैं…तो ऐसे वक्त में लॉकडाउन हटाना ठीक नहीं रहेगा…ग्रीन जोन्स में कुछ आर्थिक गतिविधियों को इजाजत दी जा सकती है…लेकिन इसमें हमें बहुत सावधान रहना होगा… विशेषज्ञों के मुताबिक विकसित देशों के मुकाबले भारत में…स्थिति अभी तक काफी बेहतर दिख रही है…लिहाजा आने वाले दिनों में हमें और सावधान रहना होगा…