यूट्यब और सोशल साइट्स बना सकती हैं आपको करोड़पति

लालकिला पोस्ट डेस्क
आप कोई भी काम करते हो यदि आप में कोई बात है तो अब शोहरत आप से बस एक क्लिक दूर है। आज ऐसे सैंकड़ों उदाहरण हैं जो ये बताते हैं कि सोशल मीडिया पर सिर्फ टाइम पास नहीं किया जाता बल्कि कमाई भी की जाती है। कमाई भी ऐसी वैसी नहीं बल्कि इतनी की आप फोर्ब्स पत्रिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वालों की लिस्ट में शामिल हो जाए। सोशल साइट्स में भी खास तौर पर यू ट्यूब एक ऐसा माध्यम है जिसे दुनिया भर में इस्तेमाल किया जाता है। पहले हाउस वाइफ ,टीनएजर्स और बुजुर्गों के लिए ये कारोबार का जरिया माना जाता था लेकिन जैसे जैसे इसकी ताकत और पहुंच लोगों को समझ में आई कई लोग अपने कामों को छोड़कर यू ट्यूब स्टार बनने में जुट गए। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि आपमें यदि कोई भी प्रतिभा है जो लोगों का ध्यान आकर्षित कर सकती है तो अब आपको किसी टीवी चैनल या अखबार की सुर्खियां बनने का इंतजार नहीं करना पड़ता बल्कि घर बैठे ही आपकी प्रतिभा सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोगों तक पहुंच जाती है। यदि आपका वीडियो वायरल हो जाता है तब तो आप रातों रात स्टार बन सकते हैं। आज प्रतिभाओं को खोजने वालों के लिए भी यूट्यूब ही एक बड़ा साधन बन गया है। ऐसे कई सिंगर्स हैं जिन्हें संघर्ष के बाद भी काम नहीं मिला लेकिन यूट्यूब ने उनकी प्रतिभा को एक नया मुकाम दे दिया। इससकी ताकत सिर्फ शोहरत दिलाने तक सीमित नहीं है बल्कि ये कमाई का भी जबरदस्त जरिया है।
जिसको भी लगे कि घर बैठे कुछ कमाई का साधन हो तो ये एक बेहतर जरिया है कमाई का। यूट्यूब को गूगल ने ऑनलाइन वीडियो देखने के लिए बनाया है। यू ट्यूब पर वीडियो कोई और नहीं हम, जैसे लोग ही बना कर डालते है और इससे गूगल की कमाई होती है। यू ट्यूब, ब्लॉगर, ऐडसेंस, एडवर्ड्स और भी कई बहुत सारी गूगल की सर्विसेज है जिन से आप बिना पैसा खर्च किये फ्री में ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। इसके लिए बस आपको अच्छी सी वीडियो बनानी है और यू ट्यूब पर अपलोड करनी है।
सबसे पहले यू ट्यूब पर अपना अकाउंट बनाए इसके लिए आप www.youtube.com पर जाइये। अब आपको एक वीडियो बननी होगी। वीडियो साफ़ और दिलचस्प होनी चाहिए की ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देखे। वीडियो आप किसी भी टॉपिक पर बना सकते है जैसे कि –कोई भी जानकारी, हास्य वीडियो, लघु कथा या कोई चीज बनाने की वीडियो। जो भी आपको लगे कि यह लोगो को पसंद आएगा उस टॉपिक पर कम से कम 5 वीडियो बना दीजिये। जो भी वीडियो आप बनाए उसकी क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए। साफ आवाज ,साफ पिक्चर और आकर्षक वीडियो ही लोगो का ध्यान खिंच पायेगी। अच्छे कैमरे का इस्तेमाल, अच्छी एडिटिंग ये सारी चीजें आपको गंभीर प्रोफेशनल के तौर पर सामने रखती हैं। यदि शौकिया तौर पर मोबाइल के वीडियो बना बना कर डालते हैं तो उसका वो असर नहीं होता। वहीं यू ट्यूब के कई पॉपूलर चैनल ऐसे भी हैं जो पहले से ही मौजूद वीडियोज को डाउनलोड कर एक सीरीज में अपने लोगो के साथ अपलोड करते हैं। कुल मिलाकर असली खेल है ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राबर और दर्शक जुटाने का। यदि ये वीडियोज आपके खुद के हैं तो इससे पैसे के साथ साथ लोकप्रियता भी मिलती है और आपकी प्रतिभा को एक पहचान भी।
यूट्यूब पर सफलता के लिए सोशल साइट्स पर कॉन्टेक्ट्स और फ्रेंड्स की तादाद बढ़ाने पर भी ध्यान देने की जरूरत है। सोशल साइट्स प्रोमोशन का एक ऐसा असरदार प्लेटफॉर्म है जहां आपको की पैसा खर्च नही करना पड़ता बल्कि यूट्यब की तर्ज पर अब फेसबुक और दूसरी सोशल साइट्स पर भी आप एड के जरिए पैसा कमा सकते हैं। वीडियो बनने से पहले आपके सोशल साइट्स जैसे कि फेसबुक,ट्विटर और गूगल प्लस आदि पर ज्यादा तादाद में फ्रेंड्स और कॉन्टेक्ट्स हैं तो वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने में समय नहीं लगेगा।
यू ट्यूब वीडियो को मोनेटाइज करने का ऑप्शन देता है यानि कि वीडियो पर ऐड दिखने का ऑप्शन जिससे हमारी इनकम बढ़ जाती है। मोनेटाइज करने के लिए आपको गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनना होगा और उस अकाउंट को यू ट्यूब अकाउंट से जोड़ना होगा। कोई भी व्यक्ति जब कोई नया काम शुरू करने की सोचता है तो उसके बारे में सब जानना चाहता है कि कैसे क्या करना है,कमाई कैसे होगी, पेमेंट कैसे मिलेगी आदि। जब भी कोई व्यक्ति आपकी वीडियो को देखेगा तो दो तरीकों से आप की कमाई होगी। पहला जब भी कोई व्यक्ति आपकी वीडियो पर दिखने वाली ऐड पर क्लिक करेगा तो $0.50 – $5 तक आपकी कमाई हो सकती है। दूसरा वीडियो को 30 सेकंड से ज्यादा देर तक देखता है तो 1000 देखने वाले होने पर आपको 1 -$5 तक की कमाई मिल सकती है। आपको आपकी वीडियोज के जरिये कमाया गया पैसा ऐडसेंस अकाउंट के जरिये मिलेगा। ऐडसेंस के अकाउंट में जब आपका पैसा 100$ डॉलर हो जायेगा तब ऐडसेंस आपको पेमेंट करेगा। ऐडसेंस के पेमेंट का तरीका अलग अलग देशो में अलग अलग है। भारत में अभी चेक के जरिये इसकी पेमेंट की जाती है। या फिर EFT यानि इलेक्ट्रॉनिक फण्ड के जरिये पेमेंट की जाती है।
दुनिया बदल रही है। रील लाइफ के स्टार्स और सुपरस्टार्स के बीच अब वर्चुअल वर्ल्ड के अपने खुद के स्टार भी हैं। खास बात यह है कि ये स्टार किसी एक फील्ड से नहीं हैं, बल्कि कॉमिडी, फैशन, फूड, आईटी जैसे तमाम फील्ड से हैं। यूट्यूब ने इन स्टार्स को जबर्दस्त प्लैटफॉर्म मुहैया कराया है। दुनिया का दूसरा सबसे पॉप्युलर सर्च इंजन यूट्यूब कुछ कर दिखाने का जज्बा रखनेवाले लोगों को मशहूर होने और कमाई करने का प्लैटफॉर्म मुहैया करा रहा है। यू-ट्यूब ने लिली सिंह जैसे तमाम लोगों को दुनिया भर में पॉप्युलर बना दिया है। सुपरवुमन के नाम से पहचानी जानेवालीं लिली सिंह अमेरिका में रहती हैं और उनके कुल 86.6 लाख सब्स्क्राइबर हैं।
विदेशों में यू ट्यूब ने कई सितारों को जन्म दिया तो भारत में भी यूट्यूब से स्टार बनने वालों की तादाद में हाल के दिनों में जबरदस्त इजाफा हुआ है। हर हाथ में स्मार्ट फोन और इंटरनेट कनेक्टिविटी ने अब संभावनाओं को और बढ़ा दिया है। मस्ती मस्ती में शुरू हुए कई यू ट्यूब चैनल आज करोड़ों की कमाई कर रहे हैं। AIB और The Viral Factory (TVF) जैसे कई चैनलों ने युवाओं को प्रोत्साहित किया कि वो भी अपने यू ट्यूब चैनल बनाकर असीम संभावनाओं के दरवाजे खोल सकते हैं। इंटरनेट यूजर्स का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है और इसी के साथ व्यवसाय की संभावनाएं भी बढ़ी हैं। देश में स्मार्ट फोन यूजर्स की तादाद में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। आज 20000 से ज्यादा एक्टिव यू ट्यूब चैनल रोजाना 4 लाख से ज्यादा वीडियोज अपलोड कर रहे हैं। यहां दर्शकों के लिए बाजार खुला है आपके पास भी उतनी ही संभावनाएं हैं जितनी किसी स्थापित खिलाड़ी के पास बस जरूरत है तो खुद को कुछ अलग अंदाज में इस भीड़ में खड़े करने की। आइए भारत के कुछ यू ट्यूब स्टार्स के बारे में भी आपको बताते हैं।
तन्मय भट्ट
तन्मय को कॉमिडी का किंग भी कहा जाता है। इन्हें आपने शायद ही किसी टीवी शो या फिल्म में देखा होगा। हांलाकि इन्होंने कुछ छोटे मोटे रोल फिल्मों में भी किए हैं। तन्मय यदि फिल्मों में काम ढूंढने के लिए भटकते रहते तो शायद उनकी जिंदगी की कहानी कुछ और होती लेकिन किस्मत ने उन्हें यूट्यूब का साथ दिला दिया और तन्मय आज यू ट्यूब से करोड़ों की कमाई करने वाले कलाकारों और व्यवसाइयों में शुमार हो गए हैं। वो विवादों में भी रहते हैं लेकिन इससे उनकी कमाई पर असर नहीं पड़ता। एक अनुमान के मुताबिक वो हर महीने 14 करोड़ से ज्यादा की कमाई तक करते हैं। किसी व्यवसायी को अपना कारोबार जमाने में वर्षों का समय लग जाता है लेकिन यूट्यूब पर कोई भी रातों रात स्टार बन सकता है। स्ट्रगलर के तौर पर धक्के खा रहे तन्मय ने महज 7 साल पहले यानि 2012 में यू ट्यूब ज्वाईन किया था।
मुंबई के रहने वाले तन्मय ने इस दुनिया में कदम 2009 में ही रख दिया था। शुरुआती दौर में वह वीर दास की कॉमिडी टीम के हिस्सा बने और कॉमिडी स्टोर में स्टैंड-अप कॉमिडियन के तौर पर कई शो किए। रागिनी एमएमएस-2 जैसी फिल्मों में उन्हें छोटा-मोटा रोल भी मिला, लेकिन तन्मय के लिए असली मजा लाइव शो कॉमिडी करने में था। कॉमिडी करने के चाहत ने उन्हें 2012 में यूट्यूब से जोड़ा। 2014 में उन्होंने गुरसिमरन खांबा के साथ मिलकर AIB की शुरुआत की। रोहन जोशी और आशीष साख्या उनसे बाद में जुड़े। उनका एआईबी रोस्ट, आलिया के साथ बॉलिवुड पर बने स्पूफ, कल्कि के साथ मेकिंग हेडलाइन वाला विडियो जबर्दस्त हिट रहे और वे सुर्खियों में छा गए। वह टीवी पर भी AIB लाइव लेकर उतरे। तन्मय को इस साल फोर्ब्स के सबसे अमीर सिलेब्रिटीज़ की लिस्ट में शामिल किया गया है, जहां वह शाहरुख और अमिताभ जैसी हस्तियों के साथ खड़े हैं।
साहिल खट्टर
हम सबको लगता है कि हम में कुछ न कुछ काबिलियत है और ये सच भी है कि हर एक में कोई तो खास बात होती है। एक्टिंग से लेकर रेडियो तक अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश करने वाले साहिल को शायद ये अंदाजा भी नहीं होगा कि सवाल पूछने की कला और अंदाज उन्हें एक नई पहचान और जबरदस्त पैसा दिलवा देगा। उन्हें अपनी इस प्रतिभा का एहसास यूट्यूब के जरिए ही हुआ। यूट्यूब पर अपने कार्यक्रम बीइंग इंडियन के जरिए वो जबरदस्त लोकप्रिय हुए हैं। उनके व्यूज करोड़ों में हैं तो सब्सक्राइबर्स लाखों में। यू तो कमाई की कोई सीमा नहीं लेकिन एक अंदाजे के मुताबिक वो महीने में 6 लाख से 26 लाख रुपये तक की कमाई कर लेते हैं। इनकी सफलता को भी समय नहीं लगा महज 2013 में यूट्यूब को गंभीरता से लेने वाले साहिल आज इस मुकाम पर पहुंच गए हैं।
यूं तो साहिल खट्टर ने कामयाबी का स्वाद महज 17 साल की उम्र में चख लिया था। वह चंडीगढ़ में आरजे थे और उनका प्रोग्राम ‘लव गुरु’ वहां काफी हिट था। 2011 में उन्होंने मुंबई जाने का फैसला किया, लेकिन यह इतना आसान नहीं था। मां चाहती थीं कि बेटा उनके आसपास ही रहे, जबकि पिता चाहते थे कि साहिल उनका बिजनस जॉइन कर लें। ऐसे में उन्होंने घरवालों से झूठ बोला। साहिल ने अपने माता-पिता से कहा कि वह मुंबई में एक रिऐलिटी शो में हिस्सा लेने के लिए जा रहे हैं और एक महीने में लौट आएंगे। तब से 5 साल हो गए और साहिल मुंबई के ही होकर रह गए हैं। मुंबई में उन्हें सबसे पहले यूटीवी बिंदास के शो ‘डेट ट्रैप’ में ब्रेक मिला। फिर स्टार प्लस के शो ‘कॉमिडी का महामुकाबला’ में भी उन्होंने किस्मत आजमाई। शुरुआती दौर आसान नहीं था। वह मुंबई में चॉल में रहते थे और घरवालों से कहते थे कि 2 कमरे के फ्लैट में रहता हूं। आखिरकार 2014 में किस्मत ने पलटा खाया। ‘कल्चर मशीन’ नाम की एक डिजिटल मीडिया कंपनी ने अपने एक प्रोग्राम के लिए उन्हें साइन कर लिया। दरअसल, उन्हें एक ऐसे बंदे की तलाश थी, जो हिंदुस्तान की गलियों में जाकर लोगों से सवाल कर सके। साहिल इसके लिए एकदम फिट साबित हुए। यूट्यूब की दुनिया में साहिल बेहद पॉपुलर हैं, लेकिन उनकी मंजिल यही नहीं है। वह अपना प्रॉडक्शन हाउस खोलना चाहते हैं और टीवी के लिए कॉन्टेंट बनाना चाहते हैं।
कनन गिल
आप किसी भी पेशे में हो या कोई भी काम करते हों यू ट्यूब आपको समान रूप से मंच मुहैया करवाता है। कनन गिल की कहानी इसीलिए भी दिलचस्प है क्यूंकि वो पेशे से एक इंजीनियर थे लेकिन आज उन्हें दुनिया एक कॉमेडियन के तौर पर पहचानती है। बात सिर्फ कमाई की नहीं होती है हम सब जीवन में एक संतुष्टि भी चाहते हैं। ये संतुष्टि हमें तब मिलती है जब हम वो करते हैं जो दिल कहता है। परिवार और समाज का दबाव कई बार हमें वो करने पर मजबूर करता है जो उन्हें ठीक लगता है। कनन ने भी मेहनत कर इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और इंजीनियर के तौर पर नौकरी भी पा ली लेकिन वो जानते थे कि उनके भीतर एक बेहतरीन कॉमेडियन भी छिपा हुआ है। आज कनन यू ट्यूब के स्टार हैं और एक अनुमान के मुताबिक वो भी 4 लाख से 20 लाख रुपये तक हर महीने कमाते हैं। गौर करने वाली बात ये है कि इस कमाई का की अंदाजा नहीं लगाया जा सकता क्यूंकि ये हर हिट और सब्सक्रिप्शन के साथ बढ़ती रहती है। इसके बारे में सिर्फ वहीं जानता है जिसके अकांउट में ये पैसा आ रहा है।
2008 में उन्होंने यू ट्यूब ज्वाइन किया था और आज वो यू ट्यूब के स्टार है। पेशे से इंजीनियर कनन को हमेशा से कॉमिडी का शौक था। 2014 में उन्हें कॉमिडी सेंट्ल चैनल के कॉमिडी शो ‘द लिविंग रूम’ में काम करने का मौका मिल गया। इसके बाद उन्होंने यूट्यूब पर फिल्मों के रिव्यू का काम शुरू किया। व्यंग्य के जिस लहजे में वह फिल्मों की समीक्षा करते हैं, वह जल्द ही लोगों को पसंद आने लगा। फिर एक दिन उनके पास ओनली मच लाउडर (OML) के साथ काम करने का ऑफर आया। OLM वही कंपनी है जो AIB को मैनेज करती थी। बस, कनन ने अपनी जॉब छोड़ दी और यू-ट्यूब की दुनिया में पूरी तरह से कूद गए। आज इंटरनेट की दुनिया में वह अलग मुकाम हासिल कर चुके हैं।
भुवन बाम
ये एक ऐसे युवा हैं जिन्हें अंदाजा नहीं था कि आने वाला वक्त उन्हें किस तरह के मौके देगा। यूट्यूब और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भुवन एक्टिव थे लेकिन उसके व्यवसायिक पहलुओं से बहुत ज्यादा वाकिफ नहीं थे। उन्होंने भी मस्ती मस्ती में अपने शुरूआती वीडियोज डालने शुरू किए और हंसते-हंसाते उनका इस सच से सामना हो गया कि यू ट्यूब में कमाई की कितनी असीमित संभावनाएं हैं। यू ट्यूब के इस स्टार को टीवी पर आने की जरूरत ही नहीं पड़ी और ये रातों रात लाखों लोगों की नजरों में आ गया। आज भुवन के पास भी लाखों की तादाद में सब्सक्राइबर्स हैं तो करोड़ों की तादाद में दर्शक। घर बैठे बैठे वो इतनी कमाई कर सकते हैं इस बात का उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था। एक अनुमान के मुताबिक वो हर महीने 10 लाख से 40 लाख रुपये की अनुमानित आय प्राप्त करते हैं। महज एक साल पहले यानि 2015 में उन्होंने यूट्यूब को गंभीरता से लिया और देखते ही देखते ये उनका करियर बन गया।
भुवन बाम के यूट्यूब स्टार बनने की कहानी बड़ी दिलचस्प है। कश्मीर में बाढ़ आई हुई थी और सभी चैनल उसे दिखा रहे थे। उसी दौरान भुवन ने देखा कि एक चैनल का रिपोर्टर बाढ़ में मारे गए एक बच्चे की मां से असंवेदनशील सवाल पूछ रहा है। उन्होंने ऐंकर का मजाक उड़ाते हुए एक विडियो बनाया और उसे यूट्यूब पर डाल दिया। यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अपने विडियो की पॉप्युलैरिटी से उत्साहित होकर उन्होंने जून 2015 में यू-ट्यूब पर धूम-धड़ाके से एंट्री मारी। इस प्लैटफॉर्म पर उन्हें महज एक साल हुआ है और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हो चुकी है। भुवन दिल्ली के मालवीय नगर में अपने माता-पिता के साथ रहते हैं और यहीं एक कमरे में विडियो अपने मोबाइल से शूट करते हैं। उनके विडियो में व्यंग्य होता है। विडियो बनाने का सारा काम वह अकेले करते हैं और महीने में दो बार विडियो अपलोड करते हैं।
संजय थूम्मा
संजय की कहानी बताती है कि आप किसी भी उम्र में या किसी भी परिस्थिति में अपने हुनर का मुजाहिरा करने के लिए यू ट्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं। कुकरी शोज की टीवी पर धूम है लेकिन इस बीज इंटरनेट ने लोगों को अब अपनी पसंद की रेसीपिज कभी भी सीखने का मौका दिया। सिखाने वालों की भी कमी नहीं है लेकिन इनमें कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने यू ट्यूब की ताकत को समझा और देखते ही देखते लाखों सब्सक्राइबर्स और करोड़ों दर्शक उनसे जुड़ते चले गए। संजय एक कामयाब व्यवसायी पहले से ही थे वो अमेरिका में अपने रेस्टोरेंट को सफलता पूर्वक चला चुके थे लेकिन यू ट्यूब ने उन्हें एक ऩई पहचान दिला दी और वो आज दुनिया के कोने कोने में देखे जाते हैं। यू ट्यूब की यही खासियत है कि यदि आपके हुनर में दम है तो सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे मुल्कों में भी आपके कद्रदानों की बड़ी तादाद मिल जाती है। संजय के रेसिपी का कनेक्शन को यू ट्यूब से नई पहचान मिली और वाह वाह के नाम से उनका चैनल हिट हो गया। आज दुनिया भर में करोड़ों लोग उन्हें देख रहे हैं और वो लजीज व्यजंन बनाने के अपने शौक को भी पूरा कर पा रहे हैं। उनकी अनुमानित महीने की कमाई साढ़े चार लाख से 23 लाख रुपये तक है। 48 साल के संजय ने 2007 में अपना यू ट्यूब चैनल शुरू किया था।
अमेरिका में रेस्तरां चलाने वाले संजय थुम्मा ने 2008 में अपनी करियर की सेकंड पारी शुरू करने का फैसला किया। उन्होंने अपना होटल बेच दिया। इस बीच दोस्त और जान-पहचान वाले उनकी स्पेशल डिशेज को मिस करने लगे। वे फोन पर उनसे रेसिपी पूछते। ऐसे में एक दिन संजय को ख्याल आया कि क्यों न खास डिश बनाने का तरीका रिकॉर्ड कर यूट्यूब पर डाल दिया जाए! उनका पहला ही विडियो वायरल हो गया। इसके बाद उनके पास यूट्यूब से कॉल आया कि वह इसी तरह के और विडियो क्यों नहीं डालते? संजय भारत लौट आए और अपनी पत्नी के साथ मिलकर यूट्यूब के लिए विडियो बनाने लगे। संजय का दावा है कि आज खाने की रेसिपी जानने के लिए उनके वीडियो सबसे ज्यादा देखे जाते हैं। उनके स्टारडम का आलम यह है कि उनके पास कुछ ब्रैंड्स के विज्ञापन हैं और टीवी के दो कुकरी शोज भी। उन्होंने अपनी कंपनी बना ली है, जिसमें 30 लोग काम करते हैं। संजय कहते हैं यूट्यूब अब उनके लिए सिर्फ पैसा कमाने का ही नहीं, बल्कि लोगों से कनेक्ट होने का मीडियम भी बन गया है।
निशा मधुलिका
आपमें क्या प्रतिभाएं हैं इनका अंदाजा आपको तब तक नहीं होता जब तक कि वो दुनिया के सामने नहीं आ जाती है। ज्यादातर मौकों पर यू ट्यूब का इस्तेमाल ऐसे लोगों ने किया जो इसे सिर्फ मनोरंजन के तौर पर ले रहे थे। निशा मधुलिका कि कहानी इसीलिए दिलचस्प है क्यूंकि वो न सिर्फ यू ट्यूब से कामयाबी हासिल करने का एक उदाहरण मात्र हैं बल्कि वो उन महिलाओं के लिए आदर्श भी हैं जो जीवन में कुछ करने का जज्बा तो रखती हैं लेकिन हालात उन्हें ये मौका नहीं देते। निशा खाने बनाने में हमेशा से माहिर थी। उन्हें नए नए प्रयोग कर व्यंजन बनाने का भी शौक था लेकिन व्यवसायिक रूप से उनकी रेसिपीज को सीखने में लोग इतनी दिलचस्पी दिखाएंगे इस बारे में उन्होंने कभई सोचा भी नहीं था। बच्चे पढ़ाई के बाद अलग अलग जगहों पर अपना काम करने लगे ऐसे में निशा घर में बिलकुल अकेली रह गई। साल 2007 में उन्हें इस अकेलेपन का जबरदस्त अहसास होने लगा और इसी दौरान उन्होंने खाना पकाने के अपने शौक को ब्लॉग के जरिए लोगों के सामने रखने की शुरुआत की।
उन्हें इंटरनेट की बहुत जानकारी नहीं थी ऐसे में उनके पति ने उन्हें ऑनलाइन दुनिया से परिचित करवाया। 2011 तक उन्होंने करीब 100 रेसिपीज पर अपने ब्लॉग लिख लिए थे। उनके ब्लॉग्स को लोगों ने खूब पसंद किया और उनसे अपने वीडियोज भी पोस्ट करने की गुजारिश की। शुरूआती दौर में उन्हें बहुत परेशानियां आई क्यूंकि तकनीकी रूप से ये वीडियोज उतने अच्छे नहीं बन पाते थे। एडिटिंग के स्तर पर भी इनमें कई खामियां रह जाती थी। वो अपने ही किचन में ये सब शूट करती थी और वो इतना प्रभावशाली वीडियो नहीं बन पाता था। बाद में अपने पति के सहयोग से उन्होंने इस काम के लिए एक अलग और बड़े कमरे में ये सेट अप लगाया और उनके वीडियोज की क्वालिटी प्रोफेशनल चैनलों की तरह हो गई। इसी तरह उन्होंने एडिटिंग और शूटिंग जैसे प्रोफेशनल पहलुओं को भी गंभीरता से लिया और देखते ही देखते उनकी फैन फॉलोईंग लाखों की तादाद में पहुंच गई। अब निशा मधुलिका हफ्ते में करीब तीन नई रेसिपीज अपने फैन्स के लिए पोस्ट करती है। हफ्ते के दो दिन वो शूटिंग के लिए रखती हैं। इसके साथ ही वो अपने फॉलोअर्स के ईमेल और सवालों के जवाब देना कभी नहीं भूलती।
सनम पुरी
पूरी दुनिया में आपको म्यूजिक से मोहब्बत करने वालों की कोई कमी नहीं मिलेगी। यू ट्यूब पर भी म्यूजिक को सुनने और उसके वीडियोज को देखने वालों की बड़ी तादाद मौजूद है। सिंगिग के कई रिएलिटी शोज होते हैं लेकिन इनमें आने वाले प्रतिभागियों की पहचान सिर्फ शो के चलते रहने तक होती है इसके बाद इनका संघर्ष भी दूसरों कलाकारों की ही तरह हो जाता है। सनम पुरी जैसे युवा गायकों ने यू ट्यूब की ताकत को पहचाना और किसी फिल्म या एलबम के बजाय सीधे दर्शकों तक पहुंचने के लिए यू ट्यूब की राह को चुना। यहां उन्हें स्वतंत्रता मिलती है वो गाने की जो वो गाना चाहते हैं। वो अपने अंदाज में म्यूजिक कंपोज करते हैं और दर्शकों के सामने रखते हैं। यदि आपमें सचमुच टैलेंट है तो आप किसी अन्य प्लेटफॉर्म के मोहताज नहीं हैं। सनम की कहानी भी कुछ ऐसी ही है उनमें गायन की प्रतिभा तो कूट कूट कर पर थी लेकिन सही प्लेटफॉर्म की तलाश जारी थी। साल 2012 में उन्होंने यू ट्यूब चैनल के जरिए अपने गानों को दर्शकों के बीच रखना शुरू किया और कुछ ही समय में उनकी फैन फॉलोईंग किसी फिल्मी प्ले बैक सिंगर की ही तरह हो गई। एक अनुमान के मुताबिक वो अब यू ट्यूब से सिर्फ फैन्स ही नहीं कमाते बल्की 9 लाख से लेकर 33 लाख रू प्रति माह की आय भी इसके जरिए करते हैं।
सनम पुरी जब 6 साल के थे, तभी उन्हें म्यूजिक से मोहब्बत हो गई थी, लेकिन मामला सीरियस 2010 में हुआ। टाइम्स म्यूजिक सुपरस्टार हंट में वह अपने भाई और दो दोस्त के साथ उतरे और छा गए। इसके बाद उन्होंने अपना बैंड SQS बनाया। सनम पुरी की यूट्यूब पर एंट्री अचानक ही हुई। उन्होंने अपने बैंड के साथ एक गाना कंपोज किया था, जिसे उनके मैनेजर थॉमस बेचने की जुगत में थे। अचानक थॉमस को खयाल आया कि क्यों न इस विडियो को यूट्यूब पर डाल दिया जाए। कुछ महीने बाद गूगल की तरफ से उन्हें 800 डॉलर (करीब 50 हजार रुपये) का एक चेक आया। पहले तो उन्हें यकीन नहीं हुआ। बाद में उन्हें महसूस हुआ कि उनका गाना इंटरनेट की दुनिया में वाकई सुपरहिट हो चुका है। इसके बाद उन्होंने बैंड का नाम बदलकर सनम कर दिया। थॉमस कहते हैं, ‘यूट्यूब एक ऐसे मीडियम के तौर पर सामने आया है, जहां सब कुछ लोकतांत्रिक है। आप पब्लिक तक सीधे पहुंच सकते हैं।’ आज सनम यूट्यूब विडियो अपलोड करने के साथ-साथ महीने में कम-से-कम 15 लाइव कंसर्ट भी करते हैं।
श्रुति आनंद
खूबसूरत कौन नहीं दिखना चाहता? लोगों की इस चाहत और जरूरत को भांपते हुए कई ब्यूटिशियन भी यू ट्यूब के साथ जुड़े इनमें श्रुति आनंद की मेक अप टिप्स को पसंद करने वालों की तादाद लाखों में है और उन्हें अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं। उन्हें यूट्यूब की दुनिया में मेकअप की क्वीन के नाम से भी जाना जाता है। अपने सैलून में भी वो इतना पैसा शायद नहीं कमा पाती जितना उन्होंने यू ट्यूब के जरिए कमाया है। एक अनुमान के मुताबिक उनकी मासिक आय 10 लाख रू से लेकर 35 लाख रु महीने तक है। श्रुति का करियर इस बात का उदाहरण है कि हुनर कोई भी हो यदि आप उसे लोगों की जरूरत के लिहाज से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में कामयाब होते हैं तो तरक्की आपके कदम चूमती है। यू ट्यूब की दुनिया इतनी विशाल है कि इसमें हमेशा अपार संभावनाएं बनी रहती है। ऐसे कई लोग है जो एक ही तरह के कामों को लेकर यू ट्यूब चैनल चलाते हैं लेकिन इसके बावजूद सभी के लिए पर्याप्त संभावनाएं बनी रहती हैं। ये सोच कर रुक जाना कि ऐसा काम तो पहले से चल रहा बिलकुल भी समझदारी की बात नहीं होगी। आप बस अपने हुनर को लोगों के सामने रखिए और उन्हें तय करने दीजिए कि आप उनकी जरूरत को कितना समझ पाए।
श्रुति के यूट्यूब स्टारडम की शुरुआत 2010 में हुई, जब वह वॉशिंगटन डीसी में काम करती थीं। ऑफिस से घर तक के 90 मिनट के सफर में वह यूट्यूब पर अक्सर ‘How to’ विडियो सर्च करतीं और देखती थीं। यहीं से श्रुति को आइडिया आया कि क्यों न ब्यूटी और मेकअप से जुड़ी बातों का विडियो बनाकर अपलोड किया जाए क्योंकि जो विडियो यूट्यूब पर थे, वे इंडियन स्किन को सूट नहीं करते थे। 2011 में उन्होंने एक विडियो शूट किया और उसे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया। इसके बाद नियमित रूप से उन्होंने हफ्ते में एक विडियो अपलोड करना शुरू किया। 2013 में वह हिंदुस्तान लौट आईं, लेकिन यूट्यूब पर विडियो अपलोड करने का सिलसिला जारी रहा। धीरे-धीरे उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ती चली गई। पति की मदद से श्रुति ने अपना यूट्यूब चैनल बना लिया है और 5 लोगों की एक टीम है, जो चैनल का पूरा काम देखती है। वह दो हफ्ते में एक बार अपना विडियो अपलोड करती हैं। श्रुति की तमन्ना है कि एक दिन उनकी कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स की अपनी कंपनी हो।
रंजित कुमार
यूट्यूब सिर्फ मनोरंजन, मेक अप या खाने पीने की चीजों को सीखने के लिए इस्तेमाल होने वाला प्लेटफॉर्म नहीं है। दुनिया की ऐसी कोई फील्ड या ऐसी कोई जानकारी नहीं है जिसके लिए लोग इस फोरम पर न आते हों। रंजित कुमार ने यू ट्यूब की इस जरूरत को 2007 में भांप लिया था। वो एक प्रोग्रामर के तौर पर अच्छा काम कर रहे थे और ठीक ठाक कमाई भी कर लेते थे लेकिन उन्हें रोज एक ही तरह के काम से बोरियत होने लगी थी। वो ये भी जानते थे कि उन्हें काम चाहे जितना बेहतर आता हो लेकिन उससे पहचान मिलने की संभावनाएं बहुत सीमित हैं। अपनी इसी बोरियत को दूर करने के लिए उन्होंने अपने तकनीकी ज्ञान का फायदा आम दर्शकों तक पहुंचाने का मन बनाया।
हैदराबाद के रंजित ने अपने इस काम की शुरूआत लिखने से की। वो अलग अलग गजेट्स के रिव्यूज लिखते थे। इन रिव्यूज को लेकर लोगों के रिस्पांस के बाद उन्हें वीडियोज बनाकर अपलोड करने का आइडिया आया। रंजित की कहानी यू ट्यूब पर करियर बनाने वालों को धैर्य भी सिखाती है। म्यूजिक या कॉमेडी की तरह गजेट्स के रिव्यूज को देखने वालों की तादाद यूट्यूब पर बहुत कॉमन नहीं होती है लेकिन रंजित जानते थे कि इसके बावजूद बड़ी तादाद में लोग इन जानकारियों की तलाश में रहते हैं। शुरुआती एक साल में उनके वीडियोज को देखने वालों की तादाद बहुत कम रही। इसके बावजूद वो एक हफ्ते में कम से कम 6 वीडियोज पोस्ट करते रहे। यूट्यूब पर अपने हुनर को रखने वालों को ये भी समझना चाहिए कि आप नए वीडियोज अपलोड करने को लेकर कितनी निरंतरता दिखाते हैं। साल 2014 से उन्हें पहचान मिलनी शुरू हुई और हर महीने उनके सब्सक्राइबर्स की तादाद में 800-900 लोगों का इजाफा होता गया। रंजित अपने वीडियोज खुद बनाते हैं और इससे जुड़े सारे काम उन्होंने सीखे। वो 10-12 घंटे का समय रोज अपने यु ट्यूब के काम के लिए देते हैं। वीडियोज एडिट करने और अपलोड करने के अलावा वो अपने फॉलोअर्स से लगातार संवाद बनाए रखते हैं। वीडियोज पर आने वाल कंमेंट पढ़ते हैं और जरूरी सवालों के जवाब भी देते हैं।
उन्होंनें यू ट्यब को एक गंभीर व्यवसाय की तरह लिया और किसी अन्य व्यवसाय की तरह इस काम के लिए भी इन्वेस्टमेंट किया। वो बताते हैं कि उन्हें अपने इस निवेश को वापस पाने में दो साल का समय लगा और इसके बाद उन्होंने यू ट्यूब से कमाना शुरू कर दिया। हर शनिवार को रंजित अपने फॉलोअर्स के साथ लाइव सवाल जवाब का सेशन भी करते हैं। उनके ज्यादातर फॉलोअर्स कॉलेज के छात्र हैं। इनके अलावा ऐसे युवा टेक सेवी भी हैं जो नए गजेट्स खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं। रंजित को सिर्फ फॉलोअर्स ही नहीं मिले बल्कि कई प्रोडक्ट फर्म्स ने भी उन्हें नोटिस किया।
ये तो महज कुछ कहानियां है लेकिन यू ट्यूब की दुनिया में ऐसे हजारों नाम हैं जिन्होंने यू ट्यूब को कमाई का एक सतत जरिया बनाया है। यू ट्यूब पर व्यवसाय करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है उसके सभी पहलुओं को ठीक तरीके से समझना होगा। किस तरह ऐड यू ट्यूब पर मिलते हैं? किस तरह की रणनीति से आप ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर्स तक पहुंच सकते हैं? आप अपने टारगेज ऑडियंस तक कैसे पहुंच सकते हैं? इन सवालों के जवाब जानने के साथ ही साथ सोशल मीडिया पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखने की जरूरत है। जितनी भी कहानियां हमने यहां रखीं है उनमें एक बात तो साफ है कि शुरूआत बेशक शौकिया तौर पर हुई हो लेकिन बाद में सभी कामयाब यू ट्यूब स्टार्स ने बहुत ही प्रोफेशनल ढंग से अपने वीडियोज बनाए।
यू ट्यूब पर वीडियो अपलोड करने से पहले कुछ बातों को अपने जेहन में साफ कर लेने की जरूरत है। यदि आप यू ट्यूब का इस्तेमाल सिर्फ शौकिया तौर पर कर रहे हैं तो करते रहिए लेकिन यदि आप इसे व्यवसायिक रूप से इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको अपने कंटेट, टारगेट ऑडियंस और वीडियो प्रोडक्शन क्वालिटी पर सबसे ज्यादा काम करने की जरूरत है। आप यदि बैक ग्राउंड म्यूजिक नेट से लेते हैं या अन्य किसी तरह की कोई सामग्री जैसे तस्वीरें या ग्राफिक्स नेट से ही लेकर इस्तेमाल करते हैं तो ये कॉपी राइट के दायरे में आ जाता है। आपका वीडियो तो नहीं हटाया जाएगा लेकिन ये ऐड देने के लिए अयोग्य मान लिया जाएगा। यदि आप खुद ही वीडियो, ऑडियो, म्यूजिक और ग्राफिक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको याद रखना होगा कि लोगों के पास कितने बेहतर और गुणवत्तापूर्ण विकल्प यू ट्यूब पर पहले से मौजूद हैं।
हमें हमेशा अपना किया हुआ काम बहुत अच्छा लगता है लेकिन यू ट्यूब पर आने वाले दर्शकों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप खुद को अपनी नजरों में क्या समझते हैं। इस दुनिया में तो जो दर्शकों को अच्छा लगता है वही चलता है। अच्छी बात ये है कि दर्शकों के रिस्पांस को देखते हुए आप अपने वीडियोज को सुधार सकते हैं या ज्यादा पसंद आने वाले वीडियोज की तरह अन्य वीडियो बनाने का तरीका भी निकाल सकते हैं। ऑनलाइन दुनिया बहुत तेज रफ्तार है और इस दुनिया की रफ्तार के साथ वही दौड़ सकता है जो बदलते वक्त की नब्ज को समझ ले। एक बार जब आप अपने हुनर और लोगों की जरूरत को भांप लेते हैं तो थोड़ा सा तकनीकी ज्ञान और यू ट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म आपको भी एक स्टार बना सकता है।